लगभग 300 करोड़ रूपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया, शिलान्यास किये गये कुछ मुख्य योजनायें निम्नवत है-
1. जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत 4 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के साथ केबुल स्टेड ब्रिज एवं अन्ना चौक गोविंदपुर बाईपास के पहुंच पथ का निर्माण(लंबाई 15 से 30 मीटर, प्राक्कलित राशि 163. 54 करोड़ रुपया)
2. जमशेदपुर शहर के मर्सी अस्पताल से टेल्को तक पथ उन्नयन कार्य(जोड़ा पुल के पुल निर्माण सहित) लंबाई 5.88 किलोमीटर एवं संडे बाजार से बारीडीह बाजार पथ, लंबाई 2.323 किलोमीटर, प्राक्कलित राशि 7.34 करोड़ रुपया
3. जमशेदपुर शहर अंतर्गत घोड़ाबंधा लिंक पथ(लंबाई 1.503 किलोमीटर) प्राक्कलित राशि 2.68 करोड़ रूपया
4. धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत जोनबनी पंचायत के टोला माटीयालडीह के गोयराडूबा नाला पर पुल निर्माण, प्राक्कलित राशि 2.36 करोड़ रुपया
5. धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत मोहलीसोल सांसद आदर्श ग्राम जलापूर्ति योजना, प्राक्कलित राशि 8.66 करोड़ रूपया
*उदघाटन किए गए योजनाओं में कुछ मुख्य योजनायें निम्नवत हैं-*
1. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत बहरागोड़ा प्रखंड के गुहियापाल के ज्योति पहाड़ी एवं जामबनी पंचायत के जामबनी गांव को जोड़ने वाले स्वर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण का अवशेष कार्य, प्राक्कलित राशि 13.67 करोड़ रुपया
2. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत पटमदा प्रखंड के पीडब्ल्यूडी मांचा से राखडीह होते हुए बंगाल जाने वाला सड़क के बीच “सातबहनी नदी” पर पुल निर्माण। प्राक्कलित राशि 2.90 करोड़ रुपया
3. गुड़ाबांदा प्रखंड के ग्राम अर्जुनबेड़ा में बालिका उच्च विद्यालय भवन निर्माण, 100 सैया वाले छात्रावास भवन निर्माण, वार्डन हाउस निर्माण एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा सोलर एनर्जी का निर्माण, प्राक्कलित राशि 4.06 करोड़ रुपया
4. जमशेदपुर में ईवीएम वेयर हाउस का निर्माण, आनुमानित लागत 4.45 करोड़ रुपया
5. पोटका के सबरनगर स्थित एसटी आवासीय छात्र उच्च विद्यालय का रेनोवेशन, अनुमानित लागत 2.55 करोड़ रुपया
6. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत कुल 1136 लाभुकों मे से 5 लाभुकों को सांकेतिक रूप से आवास उपलब्ध कराने का प्रमाण पत्र सौंपा गया।
7. प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अंतर्गत कुल 20 लाभुकों को घर की चाबी सौंपा गया
8. अंबेडकर आवास योजना के लाभुकों को घर की चाबी सौंपी गई
9. झारखंड खादी ग्रामोद्योग से प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण, स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को रिवॉल्विंग फंड के राशि का वितरण
10. स्वयं सहायता समूह के ग्राम संगठन द्वारा तैयार किए गए आंगनबाड़ी सेविका को टीएचआर का वितरण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत पेयजव एवं स्वच्छता विभाग द्वारा कुल 10 जलसहिया के बीच साइकिल वितरण सांकेतिक रूप से किया गया।