उत्तर प्रदेश में भीषण ट्रेन हादसा, गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे
Live update
गोंडा में रेल हादसा : चार लोगों की मौत, 20 घायल
गोंडा/लखनऊ, 18 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक ट्रेन के कुछ डिब्बों के पटरी से उतर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य जख्मी हो गये।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘पीटीआई—भाषा’ को बताया कि इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है।
हालांकि प्रदेश के राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में 20 अन्य लोग जख्मी हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं।
उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में हेल्पलाइन नम्बर 8957400965 और 8957409292 जारी किये गये हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा—गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच बृहस्पतिवार को दोपहर बाद चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़—डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। हादसे के कारण सम्बन्धित रेल खंड पर कटिहार—अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी—श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दूसरे रास्ते से चलायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसा हो गया है. गोंडा जिले में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन की 10 से अधिक बोगियां पटरी से उतर गई हैं, जबकि दो-तीन बोगियां पलट गई हैं. ट्रेन के हादसे का शिकार होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
यह हादसा गोंडा में झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे चिल्लाने लगे. ट्रेन के रुकते ही यात्री डिब्बों से बाहर कूद गए. रेलवे के अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन हादसे के बाद अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि घायलों के लिए उचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
असम के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है.