जनसंख्या नियंत्रण पखबारा का एसडीओ ने किया उदघाटन
सारथी रथ के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को किया जायेगा जागरूक
कृष्ण कुमार बलिया
बलिया. गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का कार्यक्रम आयोजित कर विधिवत उद्घाटन एसडीओ रोहित कुमार, अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो जमाल उद्दीन के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया.
उद्घाटन समारोह में शामिल हुये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाओं को देश में बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या एवं उससे उत्पन्न समस्या पर प्रकाश डालते हुये एसडीओ ने कहा कि अगर इसे हम नियंत्रित नहीं कर पाते हैं तो हमारे जीवन शैली के साथ बेरोजगारी व स्थान की किल्लत के कारण आने वाले समय में खेती योग्य जमीन पर लोग बसने लगेंगे.
फिर आने वाली पीढ़ी भुखमरी की समस्या से जुझेंगी. इससे बचने के लिये जनसंख्या नियंत्रण ही एक मात्र रास्ता है. सबसे पहले अपनी सोच को बदलें और परिवार नियोजन का रास्ता अपनाएं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके माध्यम से जागरूकता अभियान दूर-दूर तक हर गांव हर मुहल्ले में चलाई जायेगी. इसके लिये ई-रिक्शा के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जायेगा.
यह कार्यक्रम 11 से 31 जुलाई तक चलेगी. अभियान में एक बच्चे वाली धात्री महिलाओं को टारगेट किया गया है. ताकि वह परिवार नियोजन का लाभ उठा सके. लोगों को जागरूक करने के लिये आशा के द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी. मौके पर बीडीओ सन्नी कुमार, उप प्रमुख सच्चितानंद पासवान, स्वास्थ प्रबंधक प्रभात कुमार, बीसीएम सुमन कुमार, जीविका कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शिक्षा विभाग सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजुद थे