डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
1मेष राशि :सुंदर-सुंदर सफलता का पूरा-पूरा संयोग बन रहा है आज विदेश यात्रा घर से दूर की यात्रा का योग है मकान वाहन उद्योग धंधा और छोटे-छोटे कार्ड हर जगह आज अच्छा संजोग है सफलता के पूरी संभावना है
2 वृष राशि :जहां-जहां आप प्रयास कीजिएगा और निर्णय सोच कर लीजिएगा बोलने पर नियंत्रण कीजिएगा तो वहां वहां आपको सफलता मिलेगी दिखावे वाले जीवन में नहीं आना है
3 मिथुन राशि :महादेव की कृपा से और आपके अपने परिश्रम से आज सफलता के पूरी संभावना है अनावश्यक रूप से तनाव नहीं लीजिए दूर-दूर से आपको अच्छी सूचना आएगी
4 कर्क राशि :विघ्न बाधा की समस्या तो आएगी लोग आपको मानसिक रूप से प्रताड़ित ही करना चाहेंगे किंतु मंगल और चंद्रमा के शुभ प्रभाव के कारण आज आपका दिन हर प्रकार से राजयोग जैसा होगा
6 कन्या राशि : अंदर से खुश रहिए अपने नैसर्गिक प्रतिभा का उपयोग कीजिए बहुत सुंदर सफलता का दिन है आज मान सम्मान के लिए आज का दिन बहुत सुंदर है पुरानी बातों को लेकर कलह नहीं कीजिएगा ।
7 तुला राशि :व्यवसाय के लिए बहुत सुंदर दिन है आज आप जिस नौकरी में है प्रमोशन चाहते हैं स्थानांतरण चाहते हैं तो आज अच्छा दिन है आर्थिक रूप से आप समृद्ध होना चाहते हैं आज अच्छा दिन है
8 वृश्चिक राशि : आज का दिन आपका कारोबार के लिए बहुत सुंदर है यदि आप शिक्षा और खेलकूद से संबंधित है तो बहुत सुंदर दिन है अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा
9 धनु राशि :व्यावसायिक सफलता का पूर्ण योग है घरेलू और व्यावसायिक विभाग में चारों ओर आपको शुभ संकेत है आज चाहे जो भी हो एक सफलता का कीर्तिमान स्थापित होगा
10 मकर राशि :कुछ देर के लिए तनाव होगा और माथे पर पसीने आ जाएंगे किंतु आप शांत और अनुशासन में रहकर कम कीजिएगा सारा काम संपन्न होगा
11 कुम्भ राशि :परोपकार की भी एक सीमा होती है उसे सीमा को पर नहीं कीजिए कम दिन भर कीजिए थोड़ा सा विश्राम भी कर लिया कीजिए
12 मीन राशि :आपके इच्छा के अनुकूल आज काम होंगे आपको क्रोध पर नियंत्रण करना होगा भगवान की कृपा से मीन राशि वालों के लिए आज खुशखबरी का दिन है अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर
मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503