खगड़िया :आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी खगड़िया अरविन्द कुमार राम एवं आरक्षी सज्जन कुमार द्वारा गस्त व् चेकिंग के दौरान एक नाबालिक बच्चा को खगड़िया स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-02&03 पर अकेले संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर घूमते हुए पाया गया, जिसे रेस्कियु किया गया ।उक्त नाबालिक बच्चे से पूछ ताछ करने पर उसने अपना नाम व् पता- विक्रम कुमार, माता- पिंकी देवी, उम्र-11 वर्ष, पिता- स्व० भोला साह, घर- बारा महावीर चौक, थाना-रोसरा, जिला- बेगुसराय बताया | आगे पूछने पर उक्त नाबालिक लड़का ने बताया कि मेरी ममी – पिंकी देवी ट्रेन से लाकर खगड़िया मौसी भी जाने के लिय छोड़ दिया, लेकिन मै मौसी का घर देखा नहीं हूँ इसलिए स्टेशन पर भटक गया था । तत्पश्चात सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त बच्चे को रेसुब पोस्ट खगड़िया पर सुरक्षित रखा गया तथा 1098 पर आप चाईल्ड हेल्प लाईन को सूचित किया गया। चाईल्ड हेल्प लाईन खगड़िया के सदस्य पोस्ट आये, जिन्हें बरामद उक्त नाबालिक बच्चे को बाल देख रेख एवं संरक्षण गृह में रखने हेतु आवश्यक कारवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।