जमशेदपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘गांधी संकल्प यात्रा’ निकाली जा रही है, पदयात्रा के माध्यम से महात्मा गांधी के विचारों को आम -जनमानस तक पहुंचाने का कार्य भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं। यात्रा के इसी श्रृंखला में सोमवार को जमशेदपुर संसदीय सीट अधीन जुगसलाई एवं पोटका विधानसभा क्षेत्र में सांसद विद्युत वरण महतो एवं पोटका विधायक मेनका सरदार के नेतृत्व में गांधी संकल्प यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर मुख्यरूप से भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे। यात्रा के पहले चरण में जुगसलाई विधानसभा के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा प्रारंभ की गई। तत्पश्चात संकल्प यात्रा जुगसलाई मेन रोड होते हुए चौक बाजार से मारवाड़ी पाड़ा, नया बाजार से डी.बी.रोड, विश्वकर्मा मंदिर के रास्ते काली मंदिर होते हुए उत्तरी किताडीह के पंचायत भवन में समाप्त हुई। वहीं, द्वितीय चरण में यात्रा गोविंदपुर स्तिथ सरदार पटेल स्कूल में सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात प्रारंभ हुई। जो रेलवे फाटक से राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, बामनगोड़ा दुर्गा पूजा मैदान से सोपोडेरा, चांदनी चौक, विवेकानंद क्लब के रास्ते प्रमथनगर में भ्रमण करते हुए त्रिवेणी टावर चौक पास सम्पन्न हुई। संकल्प यात्रा में कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी अमर रहे, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, रघुवर दास जिंदाबाद, स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। यात्रा में शामिल जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि बापू के विचार आज भी प्रासंगिक हैं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्य कर रहे हैं। जनता से पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि जब हम स्वच्छ होंगे, हमारा देश-प्रदेश स्वच्छ बनेगा। उन्होंने पदयात्रा के दौरान एकल पॉलीथीन इस्तेमाल का उपयोग बंद करने, जलसंचयन, वृक्षारोपण एवं स्वदेशी व खादी के इस्तेमाल का आह्वान किया। यात्रा में मुख्यरूप से सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरदार, महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह, नंदजी प्रसाद, अनिल मोदी, राकेश सिंह, विमल जालान, संदीप शर्मा बॉबी, विमल बैठा, अमरजीत सिंह राजा, नागेंद्र पांडेय, रामसिंह मुंडा, प्रकाश जोशी, हलधर नारायण शाह, अंकित आनंद, रंजन सिंह, पंकज सिन्हा, सुमित शर्मा, कमलेश सिंह, भास्कर मुखी, आशिष राय, सतीश सिंह, मुकेश ठाकुर, जयकुमार सिंह, अरुण सिंह, अर्जुन कुमार, त्रिदेव चटराज, गौतम प्रसाद, कुमारेश उपाध्याय, शांति देवी, मीरा शर्मा, वरुण समेत दर्जनों कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।