जमशेदपुर: सोमवार को भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष प्रोबीर चटर्जी “राणा” की अध्यक्षता में मंडल अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पारित करीब 80 लाख की राशि से स्वीकृत अनेकों विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास गोलमुरी स्थित दुसाध भवन परिसर में किया गया।
इन क्षत्रों में हुआ योजनाओं का शिलान्यास:
दुसाध भवन के बचे हुये भाग में पेवर्स ब्लॉक का अधिष्ठापन, गोलमुरी पुलिस लाइन सामुदायिक भवन के पास पेवर्स ब्लॉक का अधिष्ठापन, रिफ्यूजी कॉलोनी में पेवर्स ब्लॉक काअधिष्ठापन, टुइलाडूंगरी लाइन नम्बर- 6 एवं 7 के बीच ममता सामंत डे के घर से राजन गोस्वामी के घर तक पेवर्स ब्लॉक पथ, टुइलाडूंगरी बी ब्लॉक संतोष होटल के पश्चिम वाली गलि में पेवर्स ब्लॉक का अधिष्ठापन, गोलमुरी गाढ़ाबासा लाइन नम्बर 5 एवं 6 के बीच सबिता सिंह के घर से कमलेश के घर तक पेवर्स ब्लॉक पथ का निर्माण, केबुल बस्ती शीतला मंदिर के पास छठ- घाट एवं गार्डवाल का निर्माण, विकास कॉलोनी में सिबरेज लाइन, नामदाबस्ती सी ब्लॉक लाइन नम्बर 4 एवं 5 के बीच सड़क, रघुवर मार्केट में हाई मास्ट लाईट का शिलान्यास शामिल हैं।
इस अवसर पर पूर्वी विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा, गोलमुरी मंडल प्रभारी गुरदेव सिंह राजा, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, अप्पा राव, अशोक सामंत, बंटी अग्रवाल, अजय सिंह, अनूप वर्मा, शीनू राव, प्रेम झा, अभिमन्यु सिंह, बंटी सिंह, सतीश शर्मा, रॉकी सिंह, भागवत प्रसाद, मोहम्मद शमीम, गणेश बिहारी, सरबजीत कौर, राजेश कुमार, किशोर कुमार, मामराज अग्रवाल, बीडी राम, लक्ष्मण बेहरा, उमेश गिरी, देबाशीष झा, दीपक मुखर्जी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।