सर्वदलीय जन एकता मंच के बैनर तले जन समस्याओं को लेकर उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
जमशेदपुर मे सर्वदलीय जन एकता मंच के बैनर तले शहर मे व्याप्त विभिन्न जन समस्याओं को लेकर जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा, मंच के संरक्षक संजीव आचर्य ने बताया की मेरिन ड्राइव इलाके मे जो डंपिंग यार्ड है
वहां कचरा निष्पादन के लिए मशीन लगाई गई थी जो कचरे मे दब चूका है ऐसे मे कचरों का निष्पादन बाधित हो रहा है और गन्दगी का अम्बार लग रहा है, साथ ही कदमा इलाके मे वर्षो पूर्व से इस्तेमाल आ रहे
के. डी. फ्लैट के रास्ते को बंद कर दिया गया है, जिससे आम जन मानस त्रस्त है, इन दोनों ही समस्याओं का निदान जल्द से जल्द किये जाने की मांग मंच के द्वारा उठाया गया है.