ओडिशा : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में मनाया 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में शुक्रवार को राज्य में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार प्राचीन योग पद्धति के महत्व को रेखांकित करने के लिए शुक्रवार की सुबह पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर योग दिवस मनाया गया।
यहां कालिंगा मैदान में मुख्यमंत्री ने मुख्य कार्यक्रम की अगुवाई की। उन्होंने योगाभ्यास किया और छात्रों, अधिकारियों एवं अन्य लोगों की विशाल सभा को भी संबोधित किया। खेल और युवा सेवा मंत्री सूर्यवंशी सूरज और मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
माझी ने कहा कि पूरे राज्य में योग दिवस मनाया जा रहा है और सरकार ने उप मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को राज्य के विभिन्न स्थानों पर मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग लेने के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सांसद, विधायक और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।
माझी ने कहा कि योग नई सरकार को भी स्वस्थ्य और मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहने में सहायता करेगा।
इस वर्ष योग के विषय ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ पर उन्होंने लोगों से अपील की कि वह योगाभ्यास को मात्र इसी दिन तक सीमित न रखें, बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए इसे अपनी दैनिक आदत बनाएं।
उप मुख्यमंत्री केवी सिंह देव ने भुवनेश्वर के नयापल्ली स्थित कस्तूरबा स्कूल के मैदान में योग कार्यक्रम में भाग लिया, जबकि अन्य उप मुख्यमंत्री प्रवाति परिदा ने कोणार्क में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।