टीवी स्क्रीन, वीआर यंत्र, जीपीएस, ध्वनि विस्तारक यंत्र से सुसज्जित जागरूकता वाहन से लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कराया जाएगा अवगत
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा : समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर टीवी स्क्रीन, वीआर यंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त जागरूकता रथ को रवाना किया।
जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते हुए उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में भ्रमण कर आम लोगों को ऑडियो–वीडियो विजुअल के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस बारे में अवेयर होकर लाभ उठा सके।वहीं इस संबंध में विस्तार से बताते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने बताया कि वैन में हेड माउंटेड डिस्प्ले वीआर बाक्स के माध्यम से आमजन वर्चुअल रियलटी में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा बिरसा हरित ग्राम योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, सर्वजन पेंशन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, पोटो हो खेल विकास योजना, नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना, दीदी बाड़ी योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, हरा राशन कार्ड, केसीसी योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, रोजगार सृजन, श्रमाधान एवं ऋण माफी योजना से जुड़े वीडियो को दिखाया जायेगा। इसके अलावा जागरूकता रथ नियमित रूट चार्ट के अनुसार जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी निकायों एवं प्रखंडों में जाकर लोगो को योजना के प्रति जागरूक करेगा। जागरूकता वाहन टीवी स्क्रीन, वीआर यंत्र, जीपीएस, ध्वनि विस्तारक यंत्र से सुसज्जित है।