राष्ट्रसंवाद संवादाता
बेगूसराय :बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एनएच-31 पर बस रोककर आभूषण व्यवसायी के साथ 20 लाख के आभूषण और कैश के लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा ढ़ाला के पास की है। इस दौरान गोली लगने से दो युवक घायल हो गए हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छोटी बलिया निवासी जितेन्द्र कुमार का कुरहा में आभूषण का दुकान है। बुधवार की दोपहर में वह झोले में आभूषण और कैश लेकर बस से कुरहा जा रहा था। इसी दौरान सनहा ढ़ाला के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने बस को रोक लिया। इसके बाद बदमाश बस के अंदर घुसकर जितेन्द्र से झोला छीनने लगे। छीनतई का विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान बस में सवार खगड़िया जिले के अगुवानी निवासी वीरेन्द्र कुमार और साहेबपुर कमाल निवासी सुजीत कुमार को गोली लग गई। इसके बाद बदमाश झोला लेकर फरार हो गए। फिलहाल दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। संजीत कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं वीरेन्द्र कुमार को लेकर परिजन निजी अस्पताल में चले गए हैं। घटना सूचना की मिलते ही बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार साहेबपुरकमाल थाना को सूचना मिली की सनहा ढ़ाला के पास एक बस में 03 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा फायरिंग
करते हुए स्वर्ण व्यवसायी से लूट-पाट की घटना की गई है।प्राप्त सूचना को पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को अवगत कराते हुए निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया, साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष परि० पुलिस उपाधीक्षक हिमाशुं कुमार एवं सशस्त्र बल साहेबपुरकमाल थाना के द्वारा सूचना अनुसार अविलंब सनहा ढ़ाला स्थल पर।पहुँचकर मामलें की जाँच / पड़ताल की गयी ।आसपास उपस्थित स्थानीय लोगों एवं पीड़ित व्यक्ति से पुछताछ करने पर बताया गया कि बस बेगूसराय से परबत्ता (खगड़िया) जा रही थी की रास्ते में सनहा ढ़ाला के पास 03अज्ञात अपराधकर्मी हथियार के साथ बस को रोकवाकर चढ़ गये तथा स्वर्ण व्यवसायी जितेन्द्र कुमार सोनी पे0-स्व0 महादेव साह सा० – छोटी बलिया, थाना- बलिया जिला – बेगूसराय के पास से पाँच लाख रूपया, 20-25 भर सोने का जेवरात, एक चॉदी का चोटी एवं 01 मोबाईल लूट लिया गया तथा विरोध करने पर बस में बैठे दो यात्री विरेन्द्र कुमार एवं संजीत कुमार को पैर में गोली मार दी गयी तथा धमकी देते हुए बस से उतरकर सभी अपराधकर्मी भाग गये। पुलिस टीम के द्वारा जख्मी दोनों यात्री को सदर अस्पताल बेगूसराय ईलाज हेतु भेजा गया है। दोनों जख्मी यात्री की स्थिति समान्य है ।पुलिस अधीक्षक मनीष के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं समान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के नेतृत्व में साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष परि० पुलिस उपाधीक्षक हिमाशुं कुमार एवं सशस्त्र बल साहेबपुरकमाल थाना के द्वारा जॉच / छानबीन करते हुए अपराधकर्मियों की पहचान स्थापित की जा रही हैं।विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।