नयी दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ ही ठंड ने दस्तक दे दी है. हिमाचल की कुल्लू घाटी में इस मौसम का पहला हिमपात हुआ. भारी हिमपात की वजह से कुल्लू जिले की शियाह, गोडसा और हवाई घाटी में सब्जियों और सेब की फसल को नुकसान होने की खबर है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन घंटों में कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर और शिमला में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.