बागडेहरी/जामताड़ा: बुधवार को गायपाथर पंचायत अंतर्गत गायपाथर के बुथ नंबर 161,निजमानधारा के बुथ नंबर 162 और कालीपाथर के बुथ नंबर 163 में मास्टर ट्रेनर सुबल शर्मा ने लोगों के बीच ईविएम व वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया।मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज के निर्देशानुसार लोगों को ईविएम व वीवीपैट मशीन से अवगत कराया जा रहा है।ताकी आमलोगों को वोट करते समय परेशानी न हो और मतदान प्रतिशत बढ़े।मौके पर मुखिया बीरू मुर्मू,पंचायत सचिव मुस्ताक अहमद अंसारी,रोजगार सेवक अमर वाद्यकर,बीएफटी अजय व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।