आज दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में आगामी विधानसभा आम चुनाव 2019 के प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा की गई। रूट चार्ट, सुरक्षाकर्मी के ठहराव, मतदान केंद्रों का नाम एवं संख्या सहित दीवाल लेखन, दिनांक 19 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर को मतदाताओं का घर – घर जाकर सत्यापन इत्यादि विषयों पर चर्चा हेतु बैठक की गई।
*आओ मिलकर अलख जगाएं इस बार शत-प्रतिशत मतदान कराएं:- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार*
*जेंडर रेश्यो गैप को भरना उद्देश्य होगा उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार ने कहा कि जेंडर गैप पर विशेष ध्यान दें अधिकारी। जेंडर गैप भरने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। 18 वर्ष पूर्व पूरी कर चुकी महिलाएं या छुट्टी हुई महिलाएं सभी का मतदाता सूची में नाम जोड़े साथ ही मतदान करने के फायदे के बारे में बताएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें।
*19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को डोर टू डोर जाकर जेंडर गैप की कमी को पूरा करने के लिए प्रशासन ने कसी कमर*
19-20 अक्टूबर को डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची में 18 वर्ष पूरी कर चुके महिलाओं एवं छूटे हुए लोगों के नाम जोड़ें। सभी बीएलओ घर जा जाकर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ेंगे। बीएलओ महिला मतदाताओं पर आयोग के निर्देशानुसार विशेष फोकस करेंगे।
*दिव्यांग और वृद्ध को कोई भी हालत में लाइन में ना लगाएं:- उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार द्वारा सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि निर्वाचन संबंधी कार्य में कोई भी स्थिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बीडीओ बीएलओ से समय-समय पर रिव्यु करते रहेंगे साथ ही कहा गया कि जितनी भी चिट्ठी जिला निर्वाचन एवं जिला प्रशासन का आता है उसका जवाब स-समय देंगे।
जिस बूथ में मतदान रेसियो कम है उस बुथ पर विशेष तौर पर ध्यान रखेंगे। बस का रूट चार्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध 20 अक्टूबर तक कराएंगे। मतदान केंद्र का रिव्यू कर ले वहां समुचित व्यवस्था करवा दें जैसे कि पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था देख ले। कहीं कोई इशू है तो उसे जल्द से जल्द अवगत कराएं। जहां मतदाता कम है वहां SVEEP का कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा करवाए।
*मतदान केंद्रो पर मतदान करने पहुंचे मतदाता अब लाइन में खड़ा नहीं होंगे, होगी मतदान केंद्रों पर उनके लिये वेटिंग हॉल की व्यवस्था- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार*
*बूथ पर मिलेगा वोटरों को टोकन नम्बर*
अगामी विधासनसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर मतदान करने पहुंचने वाले वोटर अब लाइन में खड़े नहीं रहेंगे। उनके लिये मतदान केंद्र पर वेटिंग हॉल की व्यवस्था रहेगी। जंहा उन्हें टोकन नम्बर दिया जायेगा। वेटिंग हॉल मे बैठ कर मतदाता अपने नम्बर आने की प्रतीक्षा करेंगे।
उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार ने बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, के साथ हुई बैठक के दौरान कही। उन्होंने इस दिशा में सभी अंचलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। वंही उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर महिला एवं पुरुष मतदाताओं के लिये अस्थायी शौचालय निर्माण कराने का भी निर्देश दिया।
इसके पूर्व उपायुक्त ने चुनाव की तैयारियों से सम्बंधित प्रखंडवार समीक्षा किया और सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति, कलस्टर का माईक्रोप्लानिंग, कलस्टर पर पेयजल की समुचित व्यवस्था, कलस्टर पर मतदान कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के रुकने हेतु कमरे की समुचित व्यवस्था आदि की बिन्दुवार समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि जंहा चापाकल लगे लेकिन खराब पड़े हैं उन्हें तत्काल मरम्मत कराया जाय और जंहा चापाकल नहीं हैं वंहा तुरन्त नया चापाकल लगाया जाय।
उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को टीम के साथ जिम्मेवारी पूर्वक चुनाव कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश दिया साथ ही उन्हें स्वयं ही सभी बूथों का विजिट करने तथा मतदान के बाबत जन जागरूकता का कार्य सुचारू ढंग से चलाने का भी निर्देश दिया। ताकि शांति पूर्ण वातावरण में जिले में विधासनसभा का चुनाव सम्पन्न हो सके।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि जेएसएलपीएस, डीएसडब्ल्यू, कृषि विभाग के बीटीएम, एटीएम, कृषक मित्र, चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी ANM एवं स्वास्थ्य कर्मी को मतदान कार्य में लगाएं साथ ही सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि बीएलओ से रिव्यू मीटिंग करते रहें तथा जो बीएलओ अपनाएं कार्य के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं उन्हें चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन दे। अन्य कर्मी को भी मतदान कार्य में लगाएं जिससे कि निर्वाचन संबंधी कार्य सुचारू और सुगम तरीके से हो।
*मतदान केंद्र का नाम जल्द से जल्द लिखवा ले जहां मतदाता कम है वहां ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें:- निदेशक श्रीराम वृक्ष महतो*
उपायुक्त द्वारा सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि सीडीपीओ के साथ समन्वय स्थापित कर जल सहिया, सहिया आदि कर्मी से निर्वाचन संबंधी कार्य करवाएं।साथ ही 19 और 20 को होने वाली मतदाता सूची मैं नाम जुड़वाएं।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक श्रीराम वृक्ष महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय केरकेटा, जिला चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।