*शराब के नशे में धुत अपराधियों ने गोली मारकर , बार के डीजे की किया हत्या
*रांची के एसएसपी समेत अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे
झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में रविवार की देर अपराधियों के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर की गई गोलीबारी में एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार के एक कर्मचारी (बार के डीजे) की मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात करीब एक बजे चार अपराधी एक्सट्रीम बार में घुस गये और बार के डीजे संदीप उर्फ सैंडी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. घायल संदीप को तुरंत रिम्स भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
आज सुबह-सुबह रांची एसएसपी ,सिटी एसपी , डीएसपी वी रमन, चुटिया थाने की पुलिस के साथ एक्सट्रीम बार पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. बार के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है,
फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. उसी आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है.