रांची लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराए जाने पर जिला प्रशासन को धन्यवाद: पूर्व विधायक अरविंद सिंह
ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने रांची लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराए जाने पर जिला प्रशासन को धन्यवाद दिए हैं। साथ ही साथ बढ़ चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए मतदाताओं का आभार जताया। साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सभी लोगों की सराहना किया । चुनाव कार्य हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी, मतदानकर्मी, सुरक्षाकर्मी तथा प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी लोगों को सफलतापूर्वक मतदान कार्य का प्रबंधन एवं संपादन को लेकर बधाई दी है।