जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे एफएलसी कार्य, पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुविधा केंद्र नाला विधानसभा क्षेत्र के नियंत्रण कक्ष एवं मीडिया/एमसीएमसी कोषांग का किया औचक निरीक्षण
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय ने नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे एफएलसी कार्य, न्यू पॉलीटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा में पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु सुविधा केंद्र के अलावा जिला जनसंपर्क कार्यालय स्थित मीडिया/एमसीएमसी कोषांग एवं 08 नाला विधानसभा क्षेत्र के नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया गया।ईवीएम वेयरहाउस में एफ एल सी कार्य का निरीक्षण कर उपायुक्त ने संबंधित को सावधानी पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं सुविधा केंद्र का निरीक्षण कर उन्होंने पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान कार्य का निरीक्षण कर अवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कंट्रोल रूम के कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रतिदिन प्राप्त होने वाली फोन कॉल्स एवं शिकायतों आदि की जानकारी ली एवं नियंत्रण कक्ष को पूर्णतः क्रियाशील रखने का निर्देश दिया।
वहीं लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त संचालित मीडिया सह एमसीएमसी कोषांग का औचक निरीक्षण कर कोषांग के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित होने वाली पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखने एवं आयोग के निदेशानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।