चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना क्षेत्र से आ रही है बड़ी खबर
***।
रिटायर्ड शिक्षक चरण हांसदा पर नाबालिग को गर्भवती करने के आरोप,जूता पहनाकर गांव में घुमाया
रिटायर्ड शिक्षक चरण हांसदा पर उनके की खानदान की टीवी एक नाबालिग लड़की को गर्भवती करने के आरोप में ग्रामीणों ने जूता चप्पल पहना कर गांव में घुमाया।ग्रामीणों ने बताया के उक्त रिटायर्ड शिक्षक चरित्र हीन है हमेशा ही इस तरह की शिकायतें आती है
***
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
अब तक मिली खबर के अनुसार
चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आई हुई । रिटायरमेंट शिक्षक
चरण हांसदा पर गांव के ही उनके ही एक खानदान की एक नाबालिक लडकी को गर्भवती करने का एक मामला सामने आया है नाबालिग लड़की लगभग छह माह की गर्भवती है जो चरण हांसदा के घर में ही रहती थी जैसे लोग बता रहें गर्भवती लड़की रिश्ते में रिटायर्ड शिक्षक चरण हांसदा की भतीजी है
इस पूरे मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि उक्त शिक्षक पूरी तरह चरित्रहीन है और जब ग्रामीण उनके साथ इस मामले को लेकर बातचीत किए तो रिटायर्ड शिक्षक ने साफ इंकार कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया की बीती रात की बात है नाबालिग लड़की को चरण हांसदा अपने घर बुलाया था ग्रामीणों को शंका है की लड़की को कुछ दवा दे दिया होगा जिसके बाद लडकी बेहोश हो गई आज सुबह इस बात की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गया और ग्रामीण एकजुट होकर रिटायर्ड शिक्षक को पकड़े और नाबालिग लडकी को गांव के सहिया के माध्यम से अनुमंडल अस्पताल भेजवाया।। इस मामले पर टोकलो थाना प्रभारी से बातचीत की तो पता चला की थाना में सूचना नही है थाना प्रभारी ने बताया की
पीड़िता लिखकर देगी तो निश्चित कारवाई होगी।
बहरहाल गांव में पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है