बेगूसराय :बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना बरौनी थाना क्षेत्र के असुरारी हाई स्कूल के समीप की है। घायल युवक की पहचान एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट गुरदासपुर टोला राजा घर निवासी मनोज सिंह उर्फ महंत के पुत्र अंशु कुमार (22) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन एवं बरौनी इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को बरौनी पीएचसी लाया। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंशु कुमार भी आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है।अंशु कुमार ने बताया कि रात में वह अपने बाइक से रिश्तेदार के यहां वीरपुर जा रहा था। असुरारी स्कूल के समीप पान दुकान पर रुककर गुटखा खा रहा था। तभी बीहट गांव के तीन युवक आए और जेल भिजवाने का आरोप लगाकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक युवक ने गोली चला दी, वे लोग मुझे जान से मारना चाहते थे।
लेकिन स्थानीय लोगों के जुट जाने के कारण सभी भाग गए, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसपी मनीष ने बताया कि रात में बरौनी थाना को सूचना मिली कि असुरारी हाई स्कूल के समीप बीहट निवासी अंशु कुमार को गोली मार दी गई है। सूचना मिलते ही।पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।सभी बिंदुओं पर जांच और अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।