मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अध्यक्षता में आसन्न विधानसभा (आम) चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक
आज मंत्रिमंडल निर्वाचन के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय कुमार चौबे के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के साथ आसन्न विधानसभा(आम)चुनाव 2019 से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिले के एनआईसी सभागार में आयोजित इस बैठक में जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत माहथा एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक श्री अरविंद कुमार ने भाग लिया।
बैठक के उपरांत जिला उपायुक्त ने बताया कि आसन्न विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा चुनाव से पूर्व तैयारी से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। आज बैठक के दौरान मुख्य रूप से मतदाता सूची पुनरीक्षण, वोटिंग मशीन का फर्स्ट लेवल चैकिंग, मतदाता सूची में दिव्यांग मतदाता चिन्हित एवं लिंगानुपात में सुधार, चुनाव हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी का निर्धारण, ईवीएम-वीवीपैट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, सर्विस वोटर, उपयुक्त पुलिस व्यवस्था आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गयी।
इसके साथ ही बैठक में अति संवेदनशील क्षेत्रों का मानचित्रण, चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उपयुक्त कार्रवाई, गैर जमानती वारंट का निष्पादन, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था, मतदान केंद्र स्थानांतरण, मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधि आदि की चर्चा भी की गई।