गिरिडीह जिले में बीते दिन आईआरबी जवानों से भरी बस पलटीॆ थी आज शाहिद जवान के गांव कोचा बरनाग लाया गया पार्थिव शरीर
लोहरदगा जिला के आरबीआई के जवान बीते दिन सड़क हादसे में मौतबहुई थी जिसमें लोहरदगा जिला के आईआरबी जवान शहीद हो गया था
जिसका पार्थिव शरीर को आईआरबी के जवान द्वारा अंतिम संस्कार करने के लिए लोहरदगा जिला के किसको थाना क्षेत्र के कोचा बरनाग गांव निवासी प्रेमचंद भगत का पुत्र 34 वर्ष विकास भगत को लाया गया। जिसका अंतिम संस्कार दोपहर आरबीआई जवानों के मौजूदगी में किया जाएगा ।
मीली जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र हरिपुर घाघरा कॉलेज के समीप आरआरबी के जवान से भरी बस असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी
जिसमें विकास भगत की मौत मौके पर भी हो गई थी। इस घटना से परिवार वाले सदमे में है। शहीद विकास भगत की शादी डेढ़ महीने पहले हुई थी। इस कारण शहीद जवान के पिता सहित पूरे परिवार एवं गांव वाले सदमे में है।