बेगूसराय: महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय को बहुजन मुक्ति पार्टी ने भी अब खुलकर समर्थन कर दिया है। रविवार को बहुजन मुक्ति पार्टी कार्यालय,बेगूसराय में एक बड़ी मीटिंग आयोजित किया गया। मीटिंग में सीपीआई के राज्यमंत्री रामनरेश पांडेय, इंडिया महागठबंधन के संयोजक व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह भी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए बहुजन मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष नंदकुमार साह ने कहा कि हमारे लड़ाई बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ है। बीजेपी शासन में संविधान पर खतरा उतपन्न हो गया है। उन्हौने कहा कि बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में हमारी पार्टी इंडिया महागठबंधन से सीपीआई उम्मीदवार अवधेश कुमार राय को पूर्ण समर्थन देने का फैसला किया है। आज से हमारे तमाम नेता व कार्यकर्ता अवधेश कुमार राय का जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान से लग जायेंगे।
इंडिया गठबंधन के संयोजक व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी ने अवधेश कुमार राय को खुला समर्थन देने का ऐलान किया है। इससे हमारी लड़ाई को और मजबूती मिलेगी। अवधेश कुमार राय का भारी बहुमत से जीत होगी। उन्हौने उपस्थित तमाम कार्यकर्ताओं का महागठबंधन की ओर से स्वागत किया और उन्हें आज से चुनाव प्रचार अभियान में लग जाने का आह्वान किया।बैठक को सीपीआई नेता राजेन्द्र चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला महा सचिव पुलिंदर यादव, भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणवीर कुमार, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के मोहम्मद तबरेज आलम, सिकंदर पासवान आदि लोगों ने संबोधित किया।