ईवीएम व वीवीपैट मशीन की जानकारी देते बीडीओ गिरीवर मिंज।
✍निजाम खान
कुंडहित(जामताड़ा): ज्यों-ज्यों झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है त्यों-त्यों प्रशासन भी कमर कसते जा रहे है।बताते चले गुरुवार को कुंडहित प्रखंड मुख्याल स्थित कार्यालय में लोगों को ईविएम व वीवीपैट मशीन की प्रशिक्षण देने के लिये बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज की अध्यक्षता में कार्याशाला का आयोजन किया गया।कार्याशाला के माध्यम से लोगों को ईविएम व वीवीपैट मशीन की जानकारी दी गयी।बीडीओ श्री मिंज ने लोगों को दिखाया कि जब हरा लाईट जलेगी तब आपको अपने मनपसंद के प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह के सामने वाले बटन को दबाना हैं।दबाते ही लाल रंग की लाईट दिखेगी।बीडीओ ने लोगों को दिखाया की वीवीपैट मशीन में पारदर्शी शीशा लगा हुआ है।जिससे मतदाता अपने चुने हुये प्रत्याशी में वोट गया या नही मतदाता स्वयं देख सकेंगे।साथ 7 सेकंड में एक पर्ची नीचे गिरेगा।जो बक्स के अंदर ही रह जायेगा।वही बीडीओ ने लोगों से अपील किया कि वे भी अपने गांव में जाकर ईविएम व वीवीपैट मशीन की जानकारी दे।ताकी सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोग भी इस संबंध में जानकारी से वंचीत न रहे।जिससे मतदान करने में किसी भी मतदाता को परेशानी न हो।मौके पर बीडीओ गिरीवर मिंज के अलावा बीपीआरओ नुर अली खान,पंचायत सेवक मनोज कोल,पंचायत सेवक बलराम मंडल,अंचलामीन मोतीलाल मुर्मू,प्रखंड के कर्मी संजय,सुबल शर्मा,चिनमय सिंह,पंचायत सेवक भरत डेहरी,समाजसेवी कुतुबुद्दीन खान व काफी संख्या में लोग मौजूद थे।