चंदन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय:देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह 29 अप्रैल को बेगूसराय आएंगे वं जीडी कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे इसकी जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता सह लोकसभा मीडिया प्रभारी शुभम कुमार ने दी ।शुभम कुमार ने बताया कि बेगूसराय से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए देश के यश्वसी गृह मंत्री अमित शाह बेगूसराय आ रहे हैं वं जीडी कॉलेज मैदान में दिन के साढ़े 12 बजे से आयोजित विशाल जनसभा को वह संबोधित करेंगे। शुभम कुमार ने कहा कि बतौर गृह मंत्री अमित शाह पहली बार बेगूसराय आ रहे हैं इसको लेकर भाजपा एवं एनडीए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। शुभम कुमार ने जानकारी दि की अमित शाह जी के जनसभा को लेकर जगह-जगह भाजपा व एनडीए नेताओं के द्वारा बैठक कर कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है साथ ही साथ जीडी कॉलेज मैदान में टेंट पंडाल व बैरीकटिंग लगना भी शुरू हो गया है ।शुभम कुमार ने कहा कि अमित शाह जी की जनसभा ऐतिहासिक होगी।