जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण, प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभावार भौतिक रूप से ईवीएम अलग करने का कार्य प्रारंभ, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने को लेकर ईवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम को भौतिक रूप से अलग-अलग (पृथक्करण) करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने कीताडीह स्थित ईवीएम वेयर हाउस पहुंचकर उक्त कार्य का अवलोकन किया, मौके पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे । 24 से 28 अप्रैल तक सभी ईवीएम भौतिक रूप से अलग-अलग करते हुए छह विधासनभा क्षेत्र के संबंधित स्ट्रॉंग रूम में रखे जाएंगे ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पूरी प्रक्रिया के वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप निर्वाचन सम्बंधी सभी कार्य समय से पूरा कर लिया जाएगा । दूसरा रैंडमाइजेशन 10 मई को निर्धारित है जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बूथवार ईवीएम आवंटित किए जाएंगे ।
गौरतलब है कि जिले में लोकसभा चुनाव के अधिसूचना जारी होने की तिथि 29 अप्रैल निर्धारित है । प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन वापसी की तिथि 09 मई, मतदान तिथि 25 मई एवं 04 जून को मतगणना किया जाएगा । कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर को सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम रिसिविंग सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है जहां मतगणना होगी ।
इस दौरान मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, एडीएम(एसओआर) श्री महेन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी श्री अजय साव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, एसडीओ घाटशिला श्री सच्चिदानंद महतो, एसडीओ धालभूम श्रीमती पारूल सिंह समेत अन्य सभी एईआरओ उपस्थित थे।