गैस सिलेंडर की सेफ्टी जांच अब मुफ़्त
केंद्र सरकार के सराहनीय पहल पर गैस एजेंसी के कर्मचारी अब आपके घर जाकर गैस सिलेंडर की सेफ्टी की जांच फ्री में करेंगे पहले 5 साल के लिए 236 रुपए चुकाने पड़ते थे अब इसका भुगतान उपभोक्ताओं को नहीं करना पड़ेगा केंद्रीय पेट्रोल मंत्रालय की ओर से सर्कुलर जारी होने के बाद नई व्यवस्था पूरे कोल्हान में लागू की गई है उक्त बातें एरिया मैनेजर शकील अहमद ने राष्ट्र संवाद को बताया उन्होंने कहा कि कल 37 एजेंसी काम कर रही है जिसके अंतर्गत चार लाख 84 हजार उपभोक्ता को इसका सीधा लाभ मिलेगा उन्होंने यह भी कहा कि सभी उपभोक्ताओं को केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य होगा
शकील अहमद ने बताया कि सभी एजेंसियों में गैस सिलेंडर की सेफ्टी जांच सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य रूप से मैकेनिक के द्वारा की जा रही है
सुरक्षा और हादसे की खतरे को कम करने का फैसला
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के मुताबिक गैस एजेंसी के डिलीवरी बॉय घर जाकर आठ बिंदुओं पर जांच करेंगे गैस पाइप के खराब होने पर रियायती दर पर बदला जाएगा लेकिन बाद में लेने पर पूरे पैसे अदा करने होंगे | निशुल्क जांच के इच्छुक उपभोक्ता
एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं
छः लाख ,निशुल्क है बीमा:
रसोई गैस कंपनियां उपभोक्ता और उनके परिजनों का निशुल्क बीमा करती है यदि कोई हादसा हो जाता है तो वह जांच के बाद हादसे की गंभीरता के मद्देनजर मुआवजा तय होता है यदि किसी की मौत हो जाती है ,तो अधिकतम छः लाख रुपए तक प्रति व्यक्ति भुगतान मिलेगा।
ऐप पर सुरक्षा जांच का ब्यौरा दर्ज किया जायेगा
सुरक्षा जांच के बाद व्यौरा ऐप पर दर्ज किया जाएगा आठ बिंदुओं की इस पर चेक लिस्ट है डिलीवरी बॉय मौके पर जांच करके इस ऐप पर दर्ज करेगी जांच की पुष्टि के लिए उपभोक्ता के पास एक ओटीपी आएगा अगर उपभोक्ता जांच नहीं करते हैं तो हादसा होने पर इन बिंदुओं पर जांच होगी गैस लीकेज होने पर गैस पाइप की एक्सपायरी डेट को भी देखा जाएगा सिलेंडर कैसे रखा गया सिलेंडर ऊपर प्लेटफार्म चूल्हे को रखा गया या नहीं मिट्टी का तेल और ईंधन जैसे पदार्थ रसोई में रखा तो नहीं
बहरहाल एरिया मैनेजर शकील अहमद ने इसे गंभीरता से लेते हुए टीम भावना के साथ मुहीम में जुटा है | इसकी सफलता तभी १००% संभव हो पायेगी जब उपभोक्ता मेकेनिक को पूरा सहयोग करेंगे