जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े लोगों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान से संबंधित आहूत बैठक संपन्न
एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी के तहत जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई जानकारी
लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु जानकारी जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने एवं आवश्यक सहयोग हेतु बैठक आहूत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा कि एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी के तहत विद्युत सेवा, बीएसएनल, रेलवे, डाक सेवा, दूरदर्शन, प्रसार भारती, दूध सेवा, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य सेवा, वायु सेवा, राष्ट्रीय राजपथ सेवा, अग्नि सेवा, यातायात सेवा, एंबुलेंस सेवा एवं मीडिया कर्मी शामिल हैं।
वहीं बताया गया कि वैसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिनकी वोटिंग के दिन ड्यूटी रहेगी, वो पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसके लिए फॉर्म 12 डी में आवश्यक जानकारी भरकर पोस्टल बैलेट सेल को देंगे, इसके आधार पर ही वे पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए पात्र हो पाएंगे।
वहीं इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर किसी का भी मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, तो फॉर्म 6 भरकर अपना नाम दर्ज करें। इस प्रक्रिया के लिए ऑनलाईन Voter Helpline App या Voters Service Portal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं और अपना एपिक नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
*इस मौके पर* परियोजना निदेशक आईटीडीए, श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप,अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्रीमती अनिता केरकेट्टा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।