रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन जामताड़ा द्वारा तैयारी पूर्ण; मॉक अभ्यास कर विषम परिस्थितियों को निपटने हेतु किया गया रिहर्सल
पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में मॉक अभ्यास हुआ संपन्न
रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन जामताड़ा के द्वारा सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है, आपात स्थिति में उपद्रवियों से निपटने के लिए जवान पूरी तरह से तैयार हैं। रामनवमी के अवसर पर उपद्रवियों से निपटने हेतु आज दिनांक 16.04.2024 को पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०), अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक एवं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण मॉकड्रिल अभ्यास किया गया।
उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस के ही कुछ लोग उपद्रवी बने, इस दौरान डीजे बजाने एवं अन्य मांगों को लेकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगते हैं, इसकी सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस अधिकारी एवं बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर उपद्रव कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास करते हैं, लोगों के नहीं समझने पर वो आखिरकार बल प्रयोग करने के लिए आदेश देते है। नजारा कुछ ऐसा था कि एक तरफ से नारेबाजी करते हए उप्रदवी भीड़, तो दूसरी तरफ कमान संभाले पुलिस वाले थे। जमकर मशक्कत होने के उपरांत पुलिस बलों ने उपद्रवियों को नियंत्रित किया। इस दौरान कुछ उपद्रवियों को मौके से हिरासत में लिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य रामनवमी पर्व को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासनिक तैयारियों का मूल्यांकन करना था। जिला प्रशासन रामनवमी को लेकर पूरी तरफ अलर्ट है, सभी स्थानों में पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इस दौरान उपरोक्त में अलावा सार्जेंट मेजर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।