उपायुक्त महोदया बोकारो के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद बल के सहयोग से, चांदो जंगल में पेटरवार थाना अंतर्गत अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी।
विधिवत तलाशी के क्रम में ज़मीन के अंदर गाड़ कर रखे प्लास्टिक के ड्राम से अवैध जावा महुआ को घटनास्थल पर विनष्ट किया गया एवम् झाड़ियों में छिपाकर रखे महुआ शराब को ज़ब्त किया गया।
छापामारी के क्रम में अभियुक्त जगन्नाथ सिंह पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद, संजीत देव;अवर निरीक्षक सदर, कृष्णा प्रजापति , उपस्थित थे।
जहां जावा महुआ- 1600 kg अवैध चुलाई शराब -75लीटर को जप्त किया गया