जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न
*स्वीप के माध्यम से करें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*
सभी मतदाताओं के नाम को वोटर लिस्ट से जांच करवा लें; छूटे हुए मतदाताओं का 04 मई से पूर्व प्रपत्र 6 को भरवाएं*
आज दिनांक 06.04.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त निर्वाचन संबंधी तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदाता सूची, छूटे हुए मतदाता के नाम जोड़ने, मतदाता सूची से संबंधित एएसडी लिस्ट, मतदान केंद्रों में बीएजी गठन, एवीएससी एवं एवीपीडी मतदाताओं को, पोस्टल बैलेट से होम वोटिंग करवाने, मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधा, स्वीप के माध्यम से प्रचार प्रसार सहित अन्य बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, भयमुक्त, स्वच्छ एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु सभी को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों से अवगत कराते हुए निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन हेतु निर्देश दिया। उन्होंने मतदान केन्द्रो में मतदाताओं को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने एवं बूथ मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से शहरी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी तथा 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध करने, उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर पोस्टल बैलेट से मतदान करने के बारे में जानकारी प्रदान करने एवं मतदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों के आवागमन, आवासन आदि सुविधाओं को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारी निर्देशित किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में वैसे मतदान केंद्रों में, जहां पूर्व के निर्वाचन मे मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां मतदाताओं को स्वीप आदि गतिविधियों से जागरुकता फैलाने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिया गया।
इसके अलावा उन्होंने जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के सभी मतदान केंद्रों के बारे में बूथ अवेयरनेस ग्रुप के जरिए मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र के बारे में बताने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी मतदाताओं के नाम को सूची से जांच करते हुए छूटे हुए मतदाताओ का बीएलओ या वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से 4 मई से पहले प्रपत्र 6 भरवाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सभी संबंधित को स्वीप गतिविधियों में तेजी लाते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों को करने का निर्देश दिया। इस मौके पर परियोजना निदेशक, आईटीडीए, श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के अलावा विभिन्न कोषांग के अधिकारी मौजूद रहे।