लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा, कुमुद सहाय के निर्देश पर जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का किया जा रहा है आयोजन
नाला प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी ने खेतों में काम करे श्रमिकों को स्वीप के तहत वोट की दी जानकारी; मतदाता शपथ भी दिलाया
लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा, श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर जिले में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
आज दिनांक 05.04.2024 को जिला अंतर्गत नाला प्रखंड के महुलबोना पंचायत के बांदों ग्राम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी ने स्वीप के तहत खेतों में काम कर रहे श्रमिकों को मतदाता जागरूकता के तहत वोटिंग से अवगत कराया एवं मतदाता शपथ दिलाकर स्वयं एवं अपने आस पड़ोस के मतदाताओं को 01 जून को मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र जाकर वोट देने हेतु जागरूक किया गया।