ग्रामोदय विकास सोसाइटी हफुआ 14 वां स्थापना दिवस में शामिल हुए, भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह
चतरा। सदर प्रखंड के अंतर्गत हफुआ गांव में ग्रामोदय विकास सोसाइटी हफुआ 14वां स्थापना दिवस में शामिल हुए । श्री कालीचरण सिंह को बच्चों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्होंने सबसे पहले भारत माता की पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्री काली चरण सिंह जी ने छात्रों से कहा कि भोजन जीवन में जितना जरूरी है उतना ही पढ़ाई जरूरी है ।
समय का सदुपयोग करें। पढ़ाई में ध्यान दे। साथ ही छात्रा के बेहतर भविष्य की कामना किए। खेल हो या पढ़ाई दोनो जरूरी है। लेकिन कॅरियर बनाने के लिए मेहनत जरूरी है। लगातार मन लगाकर पढ़ाई करें।
वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहन नृत्य और गीत संगीत ने आदि की प्रस्तुत देकर सब का मनमोह लिया। मौके पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा , विनय सिंह, आदित्य प्रसाद सिंह, सतीश कुमार सिंह, मदन सिंह, धनराज सिंह, देवदार सिंह, रामरतन सिंह, सूरज राम, आदि मौजूद रहें