नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं. वह वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम के भारत आर्थिक सम्मेलन में शिरकत करने के लिए यहां आई हुई हैं, जिस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शनिवार को उनकी द्विपक्षीय वार्ता भी होनी है. दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद भी जताई जा रही है. इस बीच बांग्लादेश की पीएम ने कहा है कि उन्हें असम में एनआरसी से किसी तरह की समस्या नहीं है और इस मसले पर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले ही बात हो चुकी है.बांग्लादेश उच्चायोग में आयोजित एक दावत के दौरान एनआरसी पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता इसमें कोई समस्या है. मेरी प्रधानमंत्री मोदी से बात हुई है. सबकुछ ठीक है. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि मंगलवार को ही देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में कहा कि एक-एक घुसपैठिये की पहचान कर उन्हें देश से निकाल बाहर किया जाएगा. एनआरसी पर बीजेपी के कई नेताओं के भी ऐसे बयान आते रहे हैं, जो पहले से ही रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर संकट झेल रहे बांग्लादेश के लिए नई मुसीबत हो सकती है.बताया जाता है कि शेख हसीना ने पिछले सप्ताह अमेरिका में पीएम मोदी के साथ एनआरसी का मुद्दा उठाया था, जिस पर उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि चूंकि भारत और बांग्लादेश के संबंध अच्छे हैं, इसलिए किसी भी बात को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है.बांग्लादेश की पीएम का यह दौरा ऐसे समय में भी हुआ है, जबकि कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव चरम पर है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हसीना के गुरुवार को भारत दौरे पर रवाना होने से महज कुछ घंटे पहले उन्हें फोन भी किया, जिसके कई अर्थ लगाए जा रहे हैं.