जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में बस एसोसिएशन के साथ आहूत बैठक संपन्न
बसों की सूची उपलब्ध कराने का दिया गया निर्देश
आज दिनांक 01.04.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक ले जाने लाने आदि हेतु बसों की उपलब्धता को लेकर बस एसोसिएशन के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक में बस ऑनर एसोसिएशन के साथ बैठक के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बसों की सूची बस में सीट की उपलब्धता के हिसाब से देने का निर्देश दिया, ताकि रूट के हिसाब से एवं पोलिंग पार्टियों की संख्या एवं आवश्यकता के अनुसार बसों का उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि बसों के किराया एवं ईंधन का भुगतान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में किया जाएगा।
*इस मौके पर* अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार के अलावा अन्य संबंधित उपस्थित थे।