झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं सामाजिक संस्था परहित सेवा संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी के सोनारी स्थित आवास पर होली मिलन संपन्न हुआ श्री तिवारी के आवास पर होली मिलन में संस्था के सदस्यों के साथ-साथ कई गणमान्य लोगों ने शिरकत कर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर लजीज व्यंजन का आनंद उठाया इस अवसर पर श्री तिवारी ने संस्था के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की होलिका दहन के साथ ही हम अपने सभी घृणा घमंड अहंकार का दहन कर आपसी प्रेम और भाईचारे को आत्मसात करते हैं और हर वर्ष नई उमंग और ऊर्जा के साथ रंगो उमंगों के पर्व होली का स्वागत करते हैं आईए अपने जीवन में हर दिन इसे चरितार्थ करने का संकल्प ले इस अवसर पर संस्था के महासचिव आचार्य जितेंद्र पांडे कन्हैया ओझा संतन पांडे पंकज पांडे समेत सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे ।