विशाखापत्तनम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपना पहला शतक जड़ा. रोहित शर्मा भी अभी तक मैदान में डटे हैं और भारत बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है. अग्रवाल ने अपना शतक 204 गेंदों में पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 69 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 240 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (137 रन) और मयंक अग्रवाल (100 रन) क्रीज पर हैं. बता दें कि खराब मौसम के कारण पहले दिन के आखिरी सेशन का खेल नहीं हो सका था और समय से काफी पहले दिन के खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई थी. उस वक्त तक भारत का स्कोर 59.1 ओवरों में बिना किसी विकेट खोए 202 रन थे.मयंक अग्रवाल भारत में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. मयंक अग्रवाल ने भारत में पहली ही टेस्ट पारी में शतक जड़ दिया. बता दें कि मयंक ने पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने शानदार 76 रन की पारी खेली थी. इसके बाद भी उनके बल्ले से अर्धशतक निकले लेकिन वह उसे शतक में नहीं बदल सके. मयंक अग्रवाल इससे पहले तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी. वहीं, दूसरे मैच में भी मयंक अग्रवाल 77 रन बनाकर आउट हुए थे.खराब मौसम के कारण पहले दिन के आखिरी सेशन का खेल नहीं हो सका और समय से काफी पहले दिन के खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई. पहले दिन सिर्फ दो सेशन का ही खेल हो सका. भारत ने टी ब्रेक तक 59.1 ओवरों में बिना किसी विकेट खोए 202 रन बना लिए थे तभी बारिश आई और दूसरे सेशन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई. इसके बाद लगातार बारिश जारी रही और अंपायरों ने एक सेशन पहले ही दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी.