चयनित छात्र को सम्मानित करते शिक्षकगण।
बागडेहरी/जामताड़ा: जेबीसी प्लस टू स्कूल जामताड़ा में जिला स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार का आयोजन जिला शिक्षा विभाग एवं साइंस फॉर सोसायटी, जामताड़ा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम झारखंड सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार एवं बिड़ला औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी संग्रहालय, कोलकाता द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार से संबंधित सेमिनार की शुरुआत सोसायटी के अध्यक्ष हर प्रसाद खान, निर्णायक मंडली के निर्णायक सह सोसायटी के अधिविद्य स्राेत व्यक्ति डॉ शशांक पाठक एवं प्रो जगन्नाथ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
सेमिनार में जिले के 50 उच्च विद्यालयों के कुल 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सेमिनार में सर्व प्रथम प्रतिभागियों को 10 अंकों के लिए एक लिखित परीक्षा में सम्मिलित कराया गया। तत्पश्चात प्रतिभागियों को निर्णायक मंडली के समक्ष उनके द्वारा निर्मित चार्ट पोस्टर तथा विषय से संबंधित राइट आप को प्रस्तुत करते हुए उन्हें 6 मिनट में व्याख्यान दिया। सेमिनार का विषय रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी का मानव कल्याण पर प्रभाव था। निर्णायक मंडली में प्रमुख डॉ शशांक पाठक एवं प्रो जगन्नाथ सिंह थे। सहयोगी के तौर पर सोसायटी के अधिविद्य समन्यवक दुर्गादास भंडारी, सचिव डॉ कंचन गोपाल मंडल थे। निर्णायक मंडली द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिखित परीक्षा के अंक, मौखिक प्रश्नोत्तरी के अंक, प्रदर्श प्रयोग एवं वैज्ञानिक तथ्यों को बारीकी से मूल्यांकन करते हुए राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार के लिए दो विद्यार्थियों का चयन किया।शिक्षक सुखेन मान्ना ने कहा राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार के लिए प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा रिया मंडल एवं आरके प्लस टू विद्यालय बागडेहरी के छात्र सोमनाथ मान्ना का चयन किया गया।