महिलाओ का सम्मान उन्हें रास नही आ रहा जो हर पल राज्य लूटने का सपना देख रहे है:- रामचन्द्र सहिस
आजसू पार्टी द्वारा घोषित स्वराज स्वभिमान जनादेश यात्रा के माध्यम से लोगो को जागरूक कर उन्हें अपने अधिकार से अवगत कराने का प्रयास कर रहे है लोगो को उनका सही नेतृत्वकर्ता जो गाँव के विकाश की पटकथा लिख सके जो इस टोले मुहल्ले हर एक कस्बे की बीच से बल्कि हर घर से एक व्यक्ति महिला या पुरुष को जागरूक करने का प्रयास आजसू पार्टी कर रही है बारिगोडा रेलवे फाटक से पैदल यात्रा शुरू हुई जो ढोल नगाड़ों के साथ जय आजसू जय सुदेश का उद्धघोस मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस जिंदाबाद उद्धघोस के साथ राहरगोड़ा होते हुए गदडा फुटबॉल मैदान में पहुची और वहाँ महिला सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें 6 पंचायत क्रमशः गदडा पंचायत गोबिंदपुर-खखडीपाड़ा पंचायत,कालीमाटी पंचायत, हलदुबनी पंचायत ,सरजमदा पंचायत,जुगसलाई नगर पंचायत की महिला सखी मण्डल की महिला ग्रुप शामिल हुई जिन्हें मंत्री जी ने दरी और कुर्सी दे सम्मानित किया उक्त समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री सहिस ने कहा कि आजसू आपको सही जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर प्रदान करने के लिए आई है यह बताने आई है कि ऐसा जनप्रतिनिधि चुने जिसे इस राज्य समेत इस देश के इतिहासिक और भगौलिक जानकारी प्राप्त हो जिन्हें भारतीय सभ्यता के साथ साथ झारखंडी सभ्यता के साथ यहां के मूल विचारो को समाहित कर नई झारखण्ड की परिकल्पना लिए इस राज्य के विकाश के प्रति दृढ़ संकल्पित हो,जो इस राज्य के उन्नति प्रगति के लिए उन बलिदानों को उन वीर सपूतों को याद करने भगवान बिरसा के सपनो और शहीद निर्मल महतो के कल्पना बाबू बिनोद बिहारी महतो के संकल्प अबुआ ढिशूम अबुआ राज स्थापित करने के उन वीर सपूतों के बलिदानों का झारखण्ड बनाने की सोच लेकर आई आजसू के सुप्रीमो श्री सुदेश महतो के हाथों को मजबूती प्रदान करे ताकि इस राज्य का सर्वांगीड़ विकाश हो सके।।
वही महिला सम्मान को सम्बोधित कर रहे जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि कुछ दलो के नेताओ को महिलाओ के सम्मान भी नही देखा जा रहा है और अनर्गल आरोप लगा रहे है परन्तु इससे जनता विचलित होने वाली नही है बल्कि ऐसे बहरूपियों को जनता सबक सिखाने का जिम्मा अपने कंधो पर ले रखी है और आने वाले समय मे उनका मुह तोड़ जबाब देंगी क्योकि आजसू पार्टी और आजसू पार्टी के नीति सिधान्तो को आजसू के कार्यकर्ता बखूबी समझते है ,पार्टी सुप्रीमो की दूरदर्षिता सोच और उनके महिलाओ के प्रति आदर सम्मान को समझ झारखण्ड के सत्त प्रतिसत महिलाएं समझ ली है उनके द्वारा ही झारखण्ड राज्य में महिलाओ को स्वलाम्बी बनाने की पहल पर राज्य सरकारे कार्य करती आई है और पार्टी सुप्रीमो को अगला पड़ाव चूल्हा प्रभारी और चूल्हा अध्यक्ष बना हर घर के हर महिला को सम्मान दे डाक्टर दीदी से शुरू हुआ सफर वार्ड दीदी होते मुखिया सरपंच के रास्ते जिला परिषद और इहा तक कि जिला परिसद की अध्यक्षा बनने का नाम दर्ज कराई है परन्तु उनके दूरदर्शी परिणाम से घबराए राज्य की एक ऐसी पार्टी है जिन्हें राज्य के हर खनिज संपदा से लेकर अपने ईमान तक बेचने का कार्य भोली भाली जनता को गुमराह कर राज्य में नाकारात्मक राजनीति की खेती करती है और उससे सावधान रहने की जरूरत है आजसू पार्टी आपके घर आपके परिवार की हिस्सा बन कर आपके हर दुख दर्द में आपके कदम से कदम मिलाकर कार्य करने का संकल्प लेकर समाजिक न्याय और विकाश के मूल मंत्र पर कायम रहती है / *इससे पूर्व मंच पर देश के राष्ट्र पिता और स्वर्गीय महात्मा गांधी और इस राष्ट्र के अकल्पनीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बाहादुर शास्त्री के जयंती के उपलक्ष्य मे उनके तश्वीर पर पुष्प दे उन्हें नमन किया गया*
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से जीला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ,राजेन्द्र सिंह,ललित सिंह,मंजुला हांसदा,कांता देवी,सरस्वती यादव,अप्पू तिवारी,संजय मालाकार, प्रकाश विश्वकर्मा, चन्द्रेश्वर पाण्डेय,संजय सिंह,राजेन्द्र सोनकर,कार्तिक सहिस,रौशन सिंह,शैलेन्द्र सिन्हा,ललित सिंह,अशोक जैन,जुम्मन खान ,महबूब बाबा ,अजय उपाध्याय,हेमन्त पाठक,सचिन प्रसाद,सविनय सिंह,वंदना नामता,रेणु गुप्ता,पुतुल सिंह,विनय सिंह,समेत अन्य हजारो महिलाये समेत युवा आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे