आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित आदर्श आचार संहिता संबंधी विषयों पर चुनाव अवधि में किये जाने वाले कार्यों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक संपन्न
◼️मतदान प्रतिशत बढ़ाने में शत प्रतिशत वोटिंग हेतु उप विकास आयुक्त ने मतदाताओं के बीच वोटर्स अवेयरनेस को बढ़ावा देने हेतु किया अपील
आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित आदर्श आचार संहिता संबंधी विषयों पर चुनाव अवधि में किये जाने वाले कार्यों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर आज दिनांक 14.03.2024 को वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आहूत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार ने आदर्श आचार संहिता को लेकर चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि चुनावों की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी तथा सभी होर्डिंग्स, पोस्टर और बैनर तत्काल प्रभाव से हटाए जाना अत्यंत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही सभी सरकारी भवनों और परिसरों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, झंडे और राजनीतिक नेताओं के फोटोयुक्त कैलेंडर एवं अन्य प्रचार सामग्री 24 घंटे के भीतर, विभिन्न सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड और दीवारों आदि से 48 घंटे के भीतर और विभिन्न निजी परिसरों से 72 घंटे में हटानी होंगी। अगर किसी व्यक्ति ने अपने निजी परिसर में अपनी सहमति से यह सामग्री लगवाई है तो इस संबंध में उससे लिखित अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा सरकारी वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी राजनीतिक नेताओं के फोटो तुरंत हटा दिए जाएंगे।
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के अलावा अन्य सभी संबंधित से अपने-अपने विभागों, परिसरों और कार्यक्षेत्रों में लगी सामग्री की सूची अभी से ही तैयार कर लेने का अनुरोध किया, ताकि चुनाव की घोषणा होते ही इन्हें तुरंत हटाया जा सके।
इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारी को बेहतर समन्वय बनाकर मतदाताओं के बीच अवेयरनेस फैलाने का अपील किया। वहीं अधिकारियों को स्वीप के माध्यम से वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने का निर्देश दिया गया।
वहीं इस दौरान पीपीटी प्रजेनेटेंशन के माध्यम से इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वहीं आदर्श आचार संहिता को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के द्वारा भी जानकारी प्रदान किया गया।
वहीं बैठक के क्रम में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के द्वारा भी आपसी समन्वय से वोटर्स को वोट के प्रति जागरूक करने में सहयोग देने की सहमति दी गई।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर नोडल पदाधिकारी मीडिया/एमसीएमसी कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जामताड़ा श्रीमती रश्मि सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती ममता मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नारायणपुर, करमाटांड़, फतेहपुर, अंचल अधिकारी नारायणपुर, कुंडहित सहित अन्य उपस्थित रहे।