CAA को लेकर विजय थलापति और कमल हासन ने 12 मार्च को बताया काला दिन
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पूरे देश में Citizenship Amendment Act लागू कर दिया है. जहां तमाम लोग इस बिल के पास होने का जश्न मना रहे हैं तो वहीं कई इसके खिलाफ बोल रहे हैं. विपक्षी पार्टियां खासकर इस फिल्म को सिरे से नकार रही हैं. वहीं कुछ ऐसे सेलिब्रिटी भी इस बिल के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं
जो फिल्मों के साथ- साथ राजनीति में भी सक्रीय हैं. इस बिल को लेकर हाल ही में तमिल सुपरस्टार कमल हासन ने अपनी प्रतिक्रिया बयां की है. उन्होंने इस बिल के पक्ष में नहीं बल्कि इसकी तीखी आलोचना की है.
सीएए लागू होने की आधिकारिक अधिसूचना पर अभिनेता ने 12 मार्च को भारत के लिए काला दिन करार दिया. कमल हासन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘भारत के लिए एक काला दिन. धर्म-आधारित नागरिकता परीक्षण गणतंत्र की धर्मनिरपेक्ष संवैधानिक नींव के विपरीत है,
और मैं इसके खिलाफ कानूनी और राजनीतिक रूप से अपनी पूरी ताकत से लड़ूंगा.’ यानी अब वे इस बिल के खिलाफ अपनी आवाज आगे भी उठाएंगे और उन्होंने इसके विरोध में कानूनी लड़ाई लड़ने का संकप्ल भी ले लिया है.