अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की गुजरात मे॔ आयोजित राष्ट्रीय साधारण सभा की बैठक में झारखंड की पुस्तिका “आंगन” का विमोचन
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई साह, सांसद बड़ोदरा सहित अन्य ने किया विमोचन।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड की “महिला आयाम” के द्वारा पुस्तिका का प्रकाशन।
गुजरात के बड़ोदरा स्थित स्वामी नारायण मन्दिर में एक मार्च से तीन मार्च तक आयोजित अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के तीन दिवसीय साधारण सभा और राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में झारखंड प्रांत के महिला आयाम की पत्रिका “आंगन” का विमोचन किया गया। विमोचन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रसिद्ध उद्योगपति नारायण भाई शाह, बड़ोदरा की सांसद रेणु बेन, संगठन मंत्री दिनकर सबनीस, इस्कॉन बड़ोदरा के प्रमुख स्वामी महाराज सहित अन्य ने किया। पत्रिका में महिला आयाम के सदस्यों द्वारा करती है।
यह पत्रिका ऑनलाइन और ऑफ लाईन प्रकाशित हुई है। इससे पूर्व झारखंड प्रांत सचिव डाॅ कल्याणी कबीर ने विषय प्रवेश करते हुए बताया कि इस पत्रिका में झारखंड में महिला आयाम द्वारा संचालित गतिविधियों, ग्राहक हित के अलावा वर्तमान समय में बाजार , पर्यावरण, समाज, समरसता, प्रकृति, भारतीय खाद्य संस्कृति, हाॅल मार्क, खरीदारी में आत्मसंयम इत्यादि विषयों की जानकारी है। विमोचन समारोह के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुस्तक और झारखंड के इस प्रयास की सराहना की।
इस बैठक में झारखंड के प्रांत संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति, सह सचिव अरविन्द राणा के अलावा स्वर्ण जयंती आयोजन समिति के झारखंड प्रदेश सचिव आर अजय और अन्य सदस्य भी शामिल थे । जानकारी देते हुए झारखंड प्रांत सचिव डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कहा कि हम सभी ग्राहक हैं और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत 1974 से ग्राहक हित में काम कर रही है। सूचना अधिकार, उपभोक्ता कोर्ट ग्राहक पंचायत के आंदोलन की ही देन है।