लूट और झूठ से मुक्ति पाना है तो पिलर मेंबर मजबूत बनाना है – सहिस
केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के निर्देशानुसार आज दिनांक 2 मार्च 2024 दिन शनिवार को आजसू पार्टी जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत जुगसलाई नगर परिषद की बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष मो तनवीर उर्फ राजू ने किया जबकि संचालन अरूप मल्लिक ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन प्रवीन प्रसाद ने किया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामचंद्र साहिस ने कहा की पार्टी के मजबूत स्तंभ पिलर मेंबर और चूल्हा प्रमुख होता है क्योंकि कुछ लोग जनता को दिग्भ्रमित कर क्षणिक लाभ दे आपके मतो का विभाजन कर सत्ता पा लेते है और फिर जनता को उनके हालात पर छोड़ देता है और पूरे प्रदेश में लूट और झूठ की पटकथा लिखी जाती है और उसके अलग अलग पात्र हो जाते है लेकिन आजसू पार्टी जनसेवा के रूप में कार्य करती है उसका लक्ष्य राजनीति करना नही और चुनाव आते वोट मांगना नहीं बल्कि सदैव जनता के बीच में रहते हुए जनहित में जनता की सेवा करना चाहती है , और उस सेवा के लिए पिलर मेंबर का निर्माण होता है ताकि राज्य में बैठे अंतिम व्यक्ति तक सरकार के कई योजनाएं है जिससे आम जनमानस लभांवित होंगे ।
बैठक मे जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के प्रभारी कन्हैया सिंह ने कहा कि आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव एन डी ए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक गांव मे और बस्ती मे चूल्हा प्रमुख एक मजबूत स्तमभ के रूप मे कार्य करेगी बहुत जल्द सभी चूल्हा प्रमुख का एक सम्मेलन होगा और आने वाले लोकसभा और जुगसलाई विधानसभा चुनाव चूल्हा प्रमुख ही जीत सुनिश्चित करेंगेl
बैठक में मुख्य रूप से स्वप्न कुमार सिंहदेव, प्रो रविशंकर मौर्या, प्रणव मजुमदार, ललन झा, अरूप मल्लिक,तनवीर, मदन मोहन मिश्रा, अमित मदने , निकु सिंह, समीर खान, अमन पांडे, शमशेर , सरफराज खान, स्वरुप मल्लिक, अन्य मौजूद रहे
सादर प्रेषित