पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र से अग्नेयास्त्र के साथ चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पाकुड़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर मीडिया कर्मी को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के तलवाडंगा के नंदीपाड़ा बस्ती से 4 अपराधियों को अवैथ हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही साथ 9 जिंदा गोली एवं चार मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
अपराधियों को पकड़ने के लिए पाकुड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पाकुड़ नगर थाना एवं पाकुड़ मुफस्सिल थाना को लेकर एक टीम गठित किया गया था।
जिनके सहयोग से चार अपराधियों को धर दबोचने में कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक यह भी बताया कि अपराधियों ने कोयला तथा पत्थर व्यापारियों को अंजाम देने वाले थे।
लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई अनहोनी को अंजाम देने के पूर्व अपराधियों को धर दबोचा गया है।
इन अपराधियों के साथ और दो अपराधी है जो कि फरार बताया जा रहा है।
पुलिस द्वारा छापामारी जारी है। इसमें जो भी सम्मेलित है उसे बक्शा नहीं जाएगा की बात कही।