जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हॉल में मंगलवार को जिला सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में पूरे जिले की सहिया शामिल हुई. जिला सहिया सम्मेलन के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि सहिया ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को पटरी पर लाने में सहिया का काफी अच्छा योगदान है.
ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में सहिया की भूमिका की सराहना भी की. इस दौरान सहियाओं को बताया गया कि उन्हें किस तरह काम करना है और लोगों की सेवा करनी है. लोग अगर गांव में बिमार पड़े तो उन्हें किस तरह प्राथमिक उपाचर देना है या दवा बांटनी है. वहीं गर्भवती महिलाओं की देखभाल किस तरह करनी है इसकी भी जानकारी दी गई. मौके पर सहियाओं को सम्मानित भी किया गया.
सहियाओं ने बताया कि उनकी ओर से सारे काम का निष्ठा से किया जाता है पर सरकार की ओर से उन्हें सिर्फ मानदेय ही मिलता है और वह भी कई महिनों बाद. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि सरकार की ओर से मानदेय की जगह वेतन किया जाए.