सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के खरसावां के कुम्हारसाई में एक महिला ने अपने पति से रविवार को झगड़े के बाद तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी जिसमें महिला की तो जान बच गई परंतु तीनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से खरसावां क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. मिली जानकारी के अनुसार रांची के कुंडू गांव निवासी अशोक महतो अपनी पत्नी पूजा महतो एवं तीन बच्चों के साथ कुम्हारसाई गांव में भाड़े के मकान में रह रहे थे. अशोक अक्सर अपने पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा होता रहता है. बीते शनिवार को मायके जाने को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हुआ.पत्नी पूजा महतो ने इसकी शिकायत खरसावां पुलिस को दी. पुलिस से अपनी शिकायत करने से नाराज होकर पति अशोक महतो घर छोड़कर कहीं चला गया.आज सुबह लगभग 10 बजे उसके पडोसियों द्वारा दरवाजा खटखटाने पर जब कोई आवाज नहीं आई,तो पिछले दरवाजे से कुछ लोगों ने घर में प्रवेश किया तो कुएं से चीखने की आवाज आई,जब लोगों ने देखा तो पूजा महतो पानी मोटर में लटकी हुई है. स्थानीय लोगों ने महिला को तो निकाल लिया परंतु बच्चों का कुछ पता नहीं चला.पूजा ने बताया कि वह अपने तीन बच्चे कोमल कुमारी 9 वर्ष,अनन्या महतो 5 वर्ष एंव आर्यन महतो 2 वर्ष के साथ कुएं में कूदी हैं.वही खरसावां पुलिस के प्रयास से तीनों बच्चों का शव कुएं से बाहर निकल कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया.पूजा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.जहां उसकी इलाज चल रही है.
चाईबासा: हाटगम्हरिया हत्याकांड में पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले के पांच आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पारिवारिक विवाद और इमली पेड़ की हिस्सेदारी को लेकर इस नृशंस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर द्वारा जगन्नाथपुर सीडीपीओ राकेश नंदन मिंज के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। इस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले का उद्वेदन किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतका रोयवारी सिंकू के 3 देवर, एक भसुर और एक चाचा ससुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने वालों में मंगल सिंह सिंकू, मोटरा सिंकू, जोगेन सिंकू, सोमा सिंकू और टुपरा सिंकू शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण आरोपियों ने लाठी डंडे से पीट कर पहले हत्या कर दी और फिर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए सभी शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। जिस स्थान पर महिला और बच्चों का शव रेलवे ट्रैक पर मिला उससे थोड़ी दूरी पर एक पुरूष का शव भी बरामद हुआ था। एसपी ने बताया कि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वह अलग घटना है। हत्याकांड की इस घटना से उसका कोई संबंध नहीं है।
अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के दर्शन के लिए सांसद विद्युत तरण महतो के पहल पर टाटानगर रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई, जहाँ इस स्ट्रेन में 1340 श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव और उत्साह के साथ राम मंदिर दर्शन के लिए टाटानगर से प्रस्थान किये, पार्टी कार्यकर्ताओं व रेलवे की तरफ से सभी यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया
कई वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हुआ हर दिन 5 लाख की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच भगवान श्री राम का दर्शन कर रहे हैं ऐसे में देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री द्वारा यह बीड़ा उठाया गया कि देश के हर कोने से श्रद्धालुओं को कम खर्चे में इस तीर्थ स्थल का दर्शन कराया जाए इसे लेकर पूरे देश के कोने-कोने से आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हो रही है इसी कड़ी में जमशेदपुर के सांसद विधुत महतो के प्रयास से टाटानगर रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई, इस ट्रेन में रेलवे के द्वारा हर बोगी में तीन सेवादारों के साथ दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो खाना से लेकर ट्रेन में साफ सफाई सब की व्यवस्था की गई वही पार्टी द्वारा हर बोगी और पूरे ट्रेन के लिए एक प्रभारी नियुक्त किया गया अयोध्या में किसी भी यात्रियों को परेशानी ना हो उसकी सारी व्यवस्थाओं के लिए पार्टी द्वारा मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है, जितने भी श्रद्धालु टाटानगर से अयोध्या के लिए प्रस्थान किया उन्हें अंग वस्त्र देखकर माला पहनकर उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोग भी इस यात्रा में शामिल हुए
सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा रेल मंत्री से और भी पांच स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए चलाई जाने की मांग की गई है ताकि पूरे पूर्वी सिंभूम जिले में जितने भी श्रद्धालु छूट गए हैं उन्हें भी इस तीर्थ स्थल का दर्शन कराया जाए, रेलवे द्वारा पुरी ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया, इस ट्रेन के प्रत्येक 70 बोगी का रामायण के जितने भी पात्र हैं उनके नाम से नामांकरण किया गया, जानकारी देते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखते हुए कम खर्चे में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर के कोने-कोने से श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थल का दर्शन कराया जा रहा है, और भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की मांग की जा रही है, इस कार्य के लिए देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का धन्यवाद किया
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) जूनियर इंजीनियर के अभ्यर्थियों परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर 16 फरवरी से अनशन पर बैठे हैं. अनशन के चौथे दिन अभ्यर्थी JSSC की अर्थी निकालकर अपना विरोध जता रहे हैं. इतना ही नहीं अभ्यर्थियों ने अपना सर भी मुंडवाया है. अनशन पर बैठे छात्रों का कहना है कि हमारी क्या गलती है. हम तो तैयारी करके परीक्षा देते हैं. कहा कि एक बार प्रश्न पत्र लीक होने के कारण और दूसरी बार स्थानीय नीति की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गयी. इस बार ठीक से परीक्षा हुआ. लेकिन जेएसएससी इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. आयोग हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की है.
वहीं इन सब के बीच एक विद्यार्थी की तबियत भी खराब हो गई जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल के लिए रवाना किया गया
मूलनिवासी संघ के द्वारा भारतीय संविधान सम्मान सुरक्षा एवं संवर्धन राष्ट्रीय महा अभियान के तहत उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा गया, कृषि कानून को रद्द करने, देश में जाति गत जनगणना करवाने,ईवीएम को बंद कर वैलेट पेपर में जमा करने की मांग की गई
मूलनिवासी संघ के द्वारा पूरे देश भर में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगो को राष्ट्रपति के समक्ष उठाई जा रही है इसी क्रम में झारखंड राज्य में मूल निवासी संघ के झारखंड इकाई द्वारा पूरे देश में किसान कानून को रद्द करने, पूरे देश में जाति जनगणना लागू करने, और ईवीएम से चुनाव न करा कर वैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की गई,अन्यथा भविष्य में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई
कॉमरेड केदार दास के पुण्य तिथि के मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, साकची गोलचक्कर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया वहीँ साकची स्थित समाधी स्थल पर भी इनके द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
हर वर्ष इस दिवस कों कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, पार्टी के नेताओं ने साकची स्थित 81 आंदोलन के शहीद हरी कालिंदी एवं पैट्रिक पॉल के समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीँ साकची गोलचक्कर पर स्वर्गीय केदार दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान सीपीआई के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने बताया की स्वर्गीय कॉमरेड केदार दास मजदूरों, छात्र और आम नागरिकों के हितों की रक्षा हेतु आंदोलन करते थे आज उनके पुण्यतिथि के मौके पर सभी उन्हें बताए मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहें हैं.
झारखंड तीसरा मोर्चा ने सोमवार को अपने साथ सूत्री मांगों को लेकर राज भवन के समक्ष महा धरने का आयोजन किया ……. बता दे कि झारखंड तीसरा मोर्चा ईवीएम हटाओ पेपर से चुनाव राओ, झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दो , बिहार की भाती झारखंड मैं भी जातीय जनगणना कराने, 1932 के आधार पर स्थानीय नीति बनने, शिक्षा और स्वास्थ्य को अनिवार्य घोषित कराने, परिसीमन आयोग का रिपोर्ट लागू कराने, ड्राइविंग लाइसेंस का फीस माफ किए जाने जैसी मांगों को लेकर धरने पर बैठा हैं……वहीं मौके पर आए कार्यकर्ताओं का कहना है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर सरकार विचार करें और अमल में लाए…..
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के बैनर तले एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त कार्यालय पहुंचा और उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सौंपा गया
प्रतिनिधिमंडल के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है जुस्को,टेल्को नगर निकाय हो या फिर रेल हो सभी में साफ सफाई और सेनिटेशन के कार्य में जो मजदूर लगे हैं वो ठेका के तौर पर कार्य कर रहे हैं मजदूरों को स्थाई करने की मांग झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के द्वारा उठाई गई, जानकारी देते हुए इनका नेतृत्व कर रहे रमेश मुखी ने कहा कि ठेका के तौर पर कर्मचारियों से काम लेना कानूनन अपराध है ऐसे में अगर कर्मचारियों को स्थाई नहीं किया जाता है तो फिर ठेका प्रथा के तहत कार्य कर रहे प्रतिष्ठानों, कॉरपोरेट सेक्टरो, विभिन्न संस्थानों पर मुकदमा दयार होना चाहिए
झारखंड कांग्रेस के चल रहे नाराज विधायकों को लेकर झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर ने कहा हम उन विधायकों के साथ है उनकी मांग भी सही है जितने विधायक नाराज चल रहे हैं वह मंत्री बनने के एलिजिबल है उन्हें क्षेत्र में जाना होता है क्षेत्र के कामों को लेकर जनता के बीच जाना होता है जहां तक बजट सत्र का सवाल है आप देखेंगे वह लोग जरूर शामिल होंगे जनता के विकास के कार्यों को लेकर कोई विधायक पीछे नहीं हटेगा जनता के हित में सोचती है कांग्रेस के विधायक
39 करोड़ के लागत से साढ़े पांच किलोमीटर फोरलेन सड़क योजना का गिरिडीह सदर विधायक सोनू ने किया शिलान्यास
गिरिडीह
सोमवार को गिरिडीह के सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू ने उपनगरी पचम्बा के नर्मदा धाम में 39 करोड़ की लागत से प्रस्तावित साढ़े पांच मीटर और साढ़े पांच किलोमीटर फोरलेन सड़क योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह, जेएमएम नेता शाहनवाज अंसारी, सईद अख्तर, लड्डू बगेड़िया, अनिल गुप्ता समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग इस शिलान्यास में जुटे थे। मौके पर सदर विधायक सोनू ने कहा की राज्य सरकार से अपील के बाद इस योजना को धरातल पर उतारा गया। आगे बेहतर काम होना जरूरी है इस पर स्थानीय लोगों की निगरानी भी जरूरी है। सदर विधायक सोनू ने कहा की नेताजी चौक से लेकर तेलोडीह तक 39 करोड़ के लागत से फोरलेन का निर्माण होने से गिरिडीह से पचम्बा का आवागमन बेहतर होना तय है। सदर विधायक सोनू ने कहा की साढ़े पांच मीटर सड़क चौड़ीकरण होना है। इधर प्रस्तावित योजना के शिलान्यास में जेएमएम नेताओं के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे थे।
रिपोर्ट मनोज कुमार पिंटू
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) विभिन्न मांगों को लेकर राजभवन के सामने धरने पर बैठा है. अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याग्यवल के शुक्ला के नेतृत्व में झारखंड के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज के छात्र भी छात्र हुंकार धरना दे रहे हैं. धरने पर बैठे छात्र विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति, समय पर सेशन, राजभवन के पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप और झारखंड के विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग को बंद करने की मांग कर रहे हैं. अभाविप के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वो उग्र आंदोलन करेंगे. कहा कि हम लोगों ने कई बार राज्यपाल के सामने अपनी समस्या रखने की लिए राजभवन से समय मांगा. लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा है.
यागवल्या शुक्ला, राष्ट्रिय महामंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
लोहरदगा : जिला आयुष समिति के तत्वावधान में जिले के विभिन्न प्रखंडों में 6-21 फरवरी तक मस्कुलोस्केलेटल और osteoarthritis कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को शहरी क्षेत्र में बड़ा तालाब के समीप कैंप आयोजित किया गया। जिसमें डा शोनिमा अग्रवाल, डा ललिता तिर्की, डा रोहित कुमार ने 390 लोगों की जांच कर इलाज किया।साथ ही मरीजों को मुफ्त दवा दी गई। शिविर में योग प्रशिक्षिका खुशी भारती ने योग के बारे में लोगों को जानकारी दी। मौके पर डा ने कहा कि आयुष विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर्मे लोगो को आयुर्वेद, होमयोपैथ, योग की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य गरीब व असहायों का निशुल्क इलाज कर दवा उपलब्ध कराना है। साथ ही लोगों को आयुष के बारे में बताना और जागरूक करना है।
सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर के रहने वाले रवि महतो ने सोमवार को सोनारी थाना पहुंचकर अपने ऊपर गोली चलने की शिकायत की। रवि महतो ने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर रविवार की रात तब गोली चली जब वह शौच के लिए गया था। रवि महतो के अनुसार गोली उसके कमर को छूते हुए निकल गई। सोमवार को शिकायत होने के बाद पुलिस रवि महतो को लेकर एमजीएम अस्पताल आई। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। कहा जा रहा है कि जब रात में 11:00 बजे गोली चली तो रवि महतो ने रात में ही पुलिस को इसकी सूचना क्यों नहीं दी।
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना पुलिस ने मछली मार्केट में छापेमारी कर 9 जुयरी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार जुआरी के पास से ₹20 हजार नगद 11 मोबाइल और दो स्कूटी और दो बाइक बरामद हुई है। वही गिरफ्तार सभी जुयरी से पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की है । वैसे शहर के जिन इलाकों में जुआ अवैध शराब या मटका चल रहा है उसे पर सीटीएसपी ने नकेल कसना शुरू कर दिया है।