रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में सरस्वती पूजा का आयोजन
रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में आज रंभा बी एड कॉलेज , रंभा डी एल एड कॉलेज , रंभा नर्सिंग कॉलेज और रंभा डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में माँ शारदे की आराधना का पर्व और उत्सव बहुत ही आस्था और धूमधाम के साथ मनाया गया । पूरे मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ उपस्थित लोगों ने
इस पूजा आराधना में भाग लिया। इस अवसर पर सभी विभाग के व्याख्यातागण, गैर शैक्षणिक सदस्य और विद्यार्थीगण उपस्थित थे। पूजा में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों ने आरती और हवन भी किया ।
पूजा संपन्न होने के बाद सबों के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया गया । सरस्वती पूजन में कॉलेज के चेयरमैन रामबचन जी सपत्नीक उपस्थित थे।