कुंडहित प्रखंड के बागडेहरी पंचायत के बागडेहरी ग्राम की जल सहिया श्रीमती बुल्टी चौधुरी को जामताड़ा जिला से चयनित होकर विशिष्ट अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस 2024 के उपलक्ष्य में भारत सरकार के द्वारा नई दिल्ली सम्मानित करते हुए प्रसस्ति पत्र दिया गया। बुल्टी चौधुरी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत इनके द्वारा सक्रिय कार्य करते हुए सभी कार्य को पूर्ण करना, ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, जल जांच करना, शौचालय का उपयोग पर सभी ग्रामीणों को जागरूक करना, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य करवाना एवं जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना में सक्रिय भूमिका निभाना आदि में सराहनीय कार्य के लिए केंद्र सरकार के द्वारा सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान के लिए हमारे कुंडहित प्रखंड के सभी जल सहिया, सभी मुखिया, प्रखंड समन्वयक SBM & ISA, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित, जिला के जिला समन्वयक एवं कार्यपालक अभियंता सर के द्वारा बहुत बहुत प्रशंसा करते हुए बधाई दी गई। साथ ही सभी जल सहिया को इसी प्रकार सक्रिय भूमिका निभाने का सुझाव दिया गया है। BC Kdt