झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इससे पहले ही सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने नए राज्य प्रमुख के रूप में वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन का नाम प्रस्तावित किया। आज राजभवन में चंपई सोरेन का शपथग्रहण हो सकता है। इस बीच झारखंड में कुछ आदिवासी संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। वहीं, हेमंत सोरेन की तरफ से झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर हुई है
दूसरी तरफ झारखंड में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश चंद्रशेखर न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी की खंडपीठ ने झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई की हेमंत की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने हस्तक्षेप याचिका दायर की थी जिस पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई और कहा कि मामले की अर्जेंसी प्रतीत नहीं होती है। इसलिए मामले की सुनवाई कल होगी
ED के स्पेशल जज के कोर्ट में दोपहर 2:00 बजे पेश करने की बात सामने आ रही है ED के प्लान के अनुसार 14 दिन का डिमांड मांग सकती है
*झारखण्ड सत्ता पक्ष के विधायक जायेंगे हैदराबाद
*चाटर्ड प्लेन बिरसा मुंडा एयरपोट पर किया लैंड , विधायकों को लेकर रवाना होगी
*दूसरी तरफ हेमंत सोरेन की तैयारी पूरी , एक बार फिर सत्ता पक्ष के विधायकों ने राज्य पाल से माँगा समय
*सत्तापक्ष के 5 विधायकों से मिलेंगे राज्यपाल , 5:30 का दिया समय