ED की कार्यवाही हुई तेज, सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची ED , नहीं मिले मुख्यमंत्री
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमलावर में सांसद निशिकांत दुबे जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यालय से 31 तारीख को ED के सामने पेश होने का ईमेल के जरिए मैसेज आया है |
अफवाह का बाजार गर्म है कि कहा गया है कि CM हेमंत सोरेन दिल्ली स्थित आवास पर और झारखंड भवन पर भी ED के पदाधिकारी देखे गए हैं ,
कई लोगों का दबे जवान से कहना है कि ED ने अपना काम कर दिया है वहीं दूसरी तरफ झामुमो ED की कार्यवाही पर केंद्र सरकार को दोषी मानते हुए कह रही है कि केंद्र सरकार झारखंड को बदनाम करने की बेनाकाम साजिश रच रही है।