बिरसानगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सात लाख रुपये के जेवरात की चोरी का किया खुलासा, चोरी में शामिल किशोर गिरफ्तार
पिछले दिनों बिरसानगर थाना परिसर में थाना दिवस के अवसर पर सम्मानित हुए पदाधिकारी का मनोबल ऊंचा है और इसी का परिणाम है कि 24 घंटे में चोरी मामले का उद्वेदन कर किया खुलासा
जमशेदपुर के बिरसानगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।पुलिस में 12 घंटे के अंदर 7 लाख रुपए के जेवरात की हुई चोरी का उद्वेदन करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही पुलिस ने चोरी का भंडाफोड़ भी कर दिया है। बताया जा रहा है कि छोटे-छोटे बच्चे और नाबालिक बच्चों से चोरी कराया जा रहा है और यह गिरोह शहर में सक्रिय है घर में काम करने के बहाने छोटा बच्चा घर में प्रवेश करता है और उसके बाद गहना और रुपए का चोरी करता है ।
आपको बतादे की 27 जनवरी के दिन बिरसानगर जोन नंबर चार का रहने वाला गौतम सिंह राय के घर में चुना करने पहुंचा एक नाबालिक चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर झाड़ी में छापेमारी कर ₹7 लाख के जेवरात को बरामद कर लिया है।